- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हर रोज की तरह सुबह आज भी ऐसे ही होई है मेरे जिंदगी में जैसे कल थी दोस्तों आज भी मैं उसी दलदल में फंसा हुआ हूं जहां सिर्फ संघर्ष ही संघर्ष है मेरे जीवन में और सिर्फ मेरे दिल में एक ही बात है कोशिश और सिर्फ कोशिश दोस्तों जहां से मैंने अपनी जिंदगी की शुरुआत की थी आज भी मैं उसी जगह पर उसी मोड़ पर उसी जगह खड़ा हूं जिस जगह से मैंने अपनी जिंदगी की शुरुआत बड़े उम्मीदों के साथ किया था मगर यह नहीं पता था मुझे कि आज भी मैं उसी जगह पाऊंगा अपने आप को उसी मोड़ पर मेरे जैसी तकदीर और मेरी जैसी किस्मत भगवान किसी को ना दे क्योंकि शुरू से ही मैं अपनी तकदीर से लड़ते हुए जी रहा हूं दोस्तों मेरे जिंदगी में जितनी तकलीफ जितनी मुसीबते है मेरे NEXTONE कुछ लोगो की उम्र निकल जाती है जिम्मेदारियों के बोझ तलेदिल पर क्या बीत रही है मुझे पता है नहीं सोचा था दोस्तों कि मैं इतनी तकलीफो में आने वाले वक्त में बुरी तरीके से फंस जाऊंगा दोस्तों 2 दिन से मैंने अपने घर पर बात भी नहीं किया बस इन्हीं हालातों को और इन्हीं मुसीबतों को सोचने लगा था और इसी में मेरे 2 दिन कब गुजर गया मुझे पता नहीं चला और घर बात भी नहीं किया इन्हीं सब के बारे में सोच सोच कर आज मुझे किसी की इतनी जरूरत है कि मैं उस इंसान से कुछ खुलकर दिल से बता भी नहीं कर पा रहा हूं आखिर मैं अपना दिल का हाल किसे बताऊं मेरे दिल पर क्या बीत रही है दोस्तों दिल बहुत रोता है मेरा किसी से कह भी नहीं सकता क्योंकि जिस इंसान पर भरोसा करके दिल की बात बताओ वही भरोसा तोड़ देता है बस मेरी जिंदगी सिर्फ कोरे कागज की तरह खाली है और कुछ भी नहीं मेरे जिंदगी में सिवाए संघर्ष के
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you very much friends for reading my story!