- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
गुड मॉर्निंग दोस्तों मैं आशा करता हूं आप सभी बहुत अच्छे हो दोस्तों आज वाक्य में मुझे ऐसा लगता है और उस चीज को मैं महसूस कर रहा हूं और देख रहा हु की जब किसी का बुरा वक्त आता है तो उसके साथ बुरे वक्त में कोई नहीं होता और अब तो दोस्तों मेरा इतना बुरा वक्त चल रहा है मेरे अपने ही मुझसे नाराज है क्या करू जब ऊपर वाले ने मेरे को दो घर की जिम्मेदारी दे दिया है और उसको निभाने के लिए मेरी इतनी क्षमता नहीं कि मैं दोनों घर की जिम्मेदारी उठा सकूं मगर हालात और मजबूरी में जैसे तैसे करके दोनों जिम्मेदारी को निभा रहा हूं मगर इस वक्त मैं सिर्फ अपनी एक जिम्मेदारी को ही किसी तरीके से निभा रहा दोस्तों बात यही है कि मैं जिसे प्यार करता हूं उसके आगे पीछे कोई नहीं है सिवाय मेरे उसको मैंने अपना मान लिया है ऐसा नहीं है दोस्तों कि मैं अपने घर वाले से नाराज हो या सिर्फ अपने प्यार को पाने के लिए मैं अपने घर वालों को धोखा दे रहा हूं ऐसा कुछ नहीं है अब आप ही बताइए दोस्तों 15 16 हजार के नौकरी में मैं किस तरीके से दोनों घर की जिम्मेदारियां निभा रहा हूं किस तरीके से मै चला रहा हूं अपनी दोनों जिम्मेदारियों को लेकर यह नहीं जानता था कभी सोचा नहीं था कि इतना बुरा टाइम आ जाएगा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में इस तरीके से असफल रह जाऊंगा आज मेरे घर वाले नाराज है सिर्फ इस वजह से कि मैं घर पर पैसा नहीं दे पा रहा ऐसा नहीं है कि मेरे घर में कोई कमाने वाला नहीं मेरा छोटा भाई है वह भी काम करता है एक उससे भी छोटा भाई है वह भी जॉब करता है 8000 उसको भी मिलते हैं मगर फिर भी घर में पैसे की तंगी लगी रहती है मुझे दुख इस बात का है दोस्तों कि मैं जिससे प्यार करता हूं मेरे घर वालों को उसकी सच्चाई नहीं दिखाई दे रही है उनको बस यह दिखता है कि उसका आदमी उसको छोड़ कर चला गया मगर क्यों गया यह जानने की कोशिश नहीं की और मैं जानता हूं सब कुछ कि वह क्यों छोड़ कर चला गया क्योंकि एक नंबर का वो अय्याश था दोस्तों में एक बात जानना चाहता हूं क्या किसी बेसहारे को सहारा देना गलत है क्या और मैं उसे प्यार करता हूं और ईस टाइम बहुत परेशान है मैं उसके बुरे वक्त में खड़ा हूं मुझे धन दौलत से कोई प्यार नहीं बस में ऐसा ही हूं आज उसके बुरे वक्त में उसको मैं अकेला छोड़ दूं अपने घर वालों की बात मानकर तो उसका क्या होगा मगर मैं उसको उसके हाल पर नहीं छोड़ सकता घर वाले मुझसे नाराज हैं मैं तो नाराज नहीं हूं दुआ करना दोस्तों मेरे घरवाले मान जाए और उसको एक्सेप्ट कर ले दुआओं में याद रखना धन्यवाद दोस्तों
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you very much friends for reading my story!