आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

कुछ लोगो की पूरी ताउम्र गुजर जाती है जिमेदारिया निभाते निभाते

मेरे सभी दोस्तों को नमस्कार सलाम मैं आशा करता हूं आप सभी आप अपने अपनी जिंदगी में खुश होंगे और दुआ करता हूं आप हमेशा सभी मेरे दोस्त खुश रहें दोस्तों कुछ लोगों की जिंदगी ऐसे निकल जाती है सिर्फ जिम्मेदारियां निभाते निभाते और कुछ लोगों की अपनी ख्वाहिशे पूरी करते-करते निकल जाती है दोस्तों आप सभी से क्या छुपाना मेरी भी उम्र यूं ही गुजर रही है सिर्फ जरूरतों को पूरा करने में मेरी दिली तमन्ना बस इतनी है कि मैं आसमान को भी नहीं छूना चाहता मुझे इतना भी बड़ा नहीं बनना है मुझे बस उस लायक बनना है बस सिर्फ और सिर्फ अपने घर वालों को खुशियां दे सकूं और जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकूं मेरी दिली तमन्ना बस यही है आज आंध्र प्रदेश के अंदर में मैं अभी भी लॉकडाउन में फंसा हुआ और काम भी बंद है सिर्फ खर्चा ही मिल रहा है राशन पानी के लिए और इससे आगे कुछ भी नहीं और दोस्तों इस लोक डाउन में मैं समझ गया हूं की आगे की जिंदगी किसी की गुलामी करने से किस तरीके से कटेगी मेरा दिल और दिमाग दोनों के अंदर बस यही बातें घूमती रहती हैं कि जिंदगी में कुछ बड़ा करके ही मरना है क्योंकि मुझे पता चल गया है जिंदगी मुझे इस नौकरी से और इस गुलामी से कहां तक लेकर जाएगी दोस्तों कभी आपने किसी ऐसे इंसान को भीख मांगते हुए देखा है जो 70 साल की बुढ़िया हो और उसके पैरों में पटिया बंद रही हो और वह रो रो कर भीख मांग रही हो मैंने देखा है ऐसे इंसान को भीख मांगते हुए और मैं कामयाब बंद कर ऐसे ही लोगों की मदद करना चाहता हूं धन्यवाद दोस्तों दुआओं में याद रखना NEXT ONE  इस तरह चलती जा रही है जिन्दगी मेरी

टिप्पणियाँ