आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

जाने वाले चले जाते है बस यादे ही रह जाती है उनकी

इंसान तो दुनिया छोड़ कर चला जाता है बस एक याद है जो कभी नहीं जाती और वही याद बस इंसान के दिलों में जिंदा रहती हैं दोस्तों किसी किसी इंसान को कामयाबी मिल तो जाती है पर ऊपरवाला उनकी किस्मत मैं जीने की उम्र उनकी जिंदगी कम लिखकर भेजता है इस दुनिया में क्योंकि ऊपर वाले को संसार चलाना है तो उससे बेहतर उसके सिवा उसके अलावा उसके बारे में सिर्फ वही जान सकता है हम इंसानों की क्या वजूद है कि हम जिसने इस जहां को बनाया धरती आसमान को बनाया उसके बारे में हम क्या पता कर पाएंगे दोस्तों एक फिल्म एक्टर थे जिनका नाम पुनीत राजकुमार था बड़े अफसोस की बात है कि बहुत ही कम उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए उनकी उम्र तकरीबन 46 साल की थी और हार्ड अटैक से उनकी मौत हो गई वह एक साउथ के अच्छे अभिनेता थे वह अपने फिटनेस का काफी ज्यादा ध्यान देते थे जिम करते समय उनको अचानक हार्ट अटैक आया और मौके पर ही उनका निधन हो गया साउथ के इंडस्ट्री में इस समय बहुत ही बुरा हाल है उनकी मौत को लेकर सब गम में डूबे हुए हैं यह अभी 2 दिन पहले की बात है मैंने भी उनकी फिल्में देखी हैं बहुत ही अच्छा किरदार निभाते थे फिल्मों में और हकीकत जिंदगी में भी एक बहुत ही अच्छे इंसान थे पुनीत राजकुमार जी भगवान उनकी आत्मा को शांति दे दोस्तों दुआओं में याद रखना धन्यवाद दोस्तों

टिप्पणियाँ