आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

कोशिश करने पे अगर मंजिल फिर भी ना मिले तो

 कहते हैं कोशिश करने पर मंजिल फिर भी ना मिले तो सीखने को बहुत कुछ मिल जाता है किसी युटूबर को मैंने उसकी किसी बात पर मैंने एक कमेंट किया था मैंने लिखा था अगर कोशिश करने के बावजूद मंजिल ना मिले तो इसमें तकदीर का दोष है फिर उस भाई ने मुझे रिप्लाई देते हुए कहा अगर कोशिश करने के बाद मंजिल ना मिले तो सीखने को बहुत कुछ मिल जाता है यह सच है सीखने को बहुत कुछ मिल जाता है पर अगर किसी कामयाब व्यक्ति से कोई पूछे भाई आप मेरे तजुर्बे लेलो जो मैंने जिंदगी के मोड़ पर सीखा है और आप अपनी कामयाबी मुझे दे दो तो क्या वह ऐसा करेगा  हरगिज़ नहीं करेगा वह व्यक्ति क्या दुनिया का कोई भी कामयाब इंसान से पूछ लो उसको अपने सारे तजुर्बे दे दो जो अपनी जिंदगी के मोड़ पर सीखा है और उससे यह कह दो कि भाई आप मेरी जिंदगी के सारे तजुर्बे लेलो और मुझे अपनी कामयाबी दे दो सबकी जुबां पर एक ही बात होगी नहीं आज हालात ने मुझे ऐसे मोड़ पर लाकर खड़ा कर दिया है झूठ पर झूठ बोले जा रहा हूं इस मोड़ पर आकर खड़ी है मेरी जिंदगी मैंने अपनी जिंदगी में इस कदर कभी भी इतना झूठ नहीं बोला जितना मेरा मुकद्दर मेरी तकदीर मुझसे झूठ बोलने पर मजबूर कर रही है और इन सब की एक ही वजह है और वह है मेरी बिगड़ी किस्मत मगर मैं कर भी क्या सकता हूं हो सकता है आने वाले दो-तीन महीनों में मेरे घर वाले मुझसे कहीं मुंह ना मोड़ले क्योंकि मेरे झूठ पर शक जैसा लग रहा है और दोस्तों मेरा यकीन करना मैं अपने घर वालों से  झूट बोल रहा हूं मगर मैं अपने लिए नहीं बोल रहा हूं मैं किसी के भले के लिए बोल रहा हूं और सही वक्त आने पर मैं अपने घर वालों एक दिन सब बता दूंगा दोस्तों बस मेरा यकीन करना किसी की जिंदगी मुझसे जुड़ी हुई है और मेरे सिवा उसका कोई नहीं बस इसीलिए मैं थोड़ा मजबूर  हू और सच में मेरे सिवा उसका कोई नहीं है दोस्तों दुआ करना मेरी तकदीर जो मुझसे रूठी हैं वह आप सभी की दुआओं से मान जाए दुआओं में याद रखना धन्यवाद दोस्तों

टिप्पणियाँ