आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

सारे रास्ते बंद से नजर आने लगे है मुझको कैसे क्या करूंगा

एक बार फिर मेरी नौकरी छूट गई क्या बताऊं बाहर में रहना किसी महाभारत से कम नहीं है मै और आगे जाने की बजाए पीछे ही जा रहा हू जिस जगह से मेरी नौकरी छूट गई बस एक यही कारण था कि मेरी सैलरी मेरे ठेकेदार ने बहुत कम लगाया था और एक कारण और भी है मेरी नौकरी छोड़ने की मेरे ठेकेदार का जो भाई है वह बेवड़ा है और उसको सुपरवाइजर की पोस्ट पर रख रखा है वह मेरे से सीधे मुंह बात नहीं करता उसे बोलने की तमीज नहीं है  हिन्दी वालो को तो साउथ में भेड़ बकरी समझते हैं और तमिल के जो लड़के हैं जो काम करने वाले उनसे तो बहुत अच्छे से बात करता है मगर मेरे से जाने क्या उसको नाराजगी है मुझसे वह सीधे मुंह बात ही नहीं करता इसलिए मैंने वहां से नौकरी छोड़ दी और मैं दूसरी जगह आ गया हूं कंपनी ठीक है काम भी अच्छा है मगर रहने में थोड़ी परेशानी है क्योंकि जिस रूम में मैं रुका हूं वह सारा रूम फैमिली रूम है और सिर्फ हम ही बैचलर है एक रूम में 10:00 बजे के बाद बाहर निकल नहीं सकते अपने रूम के अंदर ही रहना पड़ता है यही बस दिक्कत है दोस्तों आगे बढ़ने की वजह मेरी तकदीर मुझे और पीछे लेकर जा रही है मैं जिंदगी में कुछ अलग करना चाहता हूं मगर मेरे साथ कुछ और ही हो रहा है जाने समझ में नहीं आता जाने मेरी तकदीर में क्या लिखा हुआ है यही सोचता रहता हूं कभी-कभी अपनी किस्मत के बारे में और आंखों में आंसू आ जाते हैं मेरा कोई भी बैक सपोर्ट नहीं है मैं अकेला हूं अगर कोई बैक सपोर्ट होता  तो शायद जिंदगी जल्द ही सुधर जाती दुआओं में याद रखना दोस्तों धन्यवाद

टिप्पणियाँ