आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

दिलीप कुमार इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए

युसूफ खान उर्फ दिलीप कुमार दोस्तों शायद ही कोई ऐसा हो जिन्होंने दिलीप कुमार का नाम नहीं सुना हो दोस्तों मुझे फिल्मों में इंटरेस्ट नहीं है लेकिन दिलीप कुमार जी को मैं बहुत लाइक करता था और करता हूं आज  इस दुनिया को छोड़ कर चले गए 98 साल और 6 महीने उनहोने अपनी जिंदगी जी दोस्तों वह एक गाना है  शम्मा रह जाएगी परवाना चला जाएगा सच में ऐसा भी होता है मुझे फिल्मों में बिल्कुल भी इंटरेस्ट नहीं है मैं फिल्में देखना इतना नहीं पसंद करता हूं पर मेरे सबसे फेवरेट है दिलीप कुमार जी मैं दिल से लाइक करता हूं 7 जुलाई 7:30 सुबह का टाइम उन्होंने अपनी जिंदगी की आखिरी सांसे ली वैसे काफी महीनों से बीमार भी थे दोस्तों एक बात और बता ना जाऊंगा सोनू निगम बुढ़ापे में  ऊसका भी दिमाग काम नहीं कर रहा है क्योंकि ऊसकी भी उम्र हो गई  यह ट्वीट करके बोलता है दिलीप कुमार NEXTONE=प्यार कितना अंधा होता है
जी के बारे में अपनी सारी संपत्ति मुस्लिम बोर्ड को देकर चला गया है हिंदू मंदिरों को एक फूटी कौड़ी भी नहीं दिया दोस्तों शर्म आना चाहिए सोनू निगम को की एक महान हस्ती जो इस दुनिया में नहीं है और उसके खिलाफ इस तरीके का ट्वीट करके उनका अपमान कर रहा है मुझे उम्मीद नहीं थी दोस्तों कि सोनू निगम इस हद तक गिर जाएगा सोनू निगम ने एक बार पहले भी अजान के लिए बोला था कि सुबह अजान होती है तो मुझे मजबूरन उठना पड़ जाता है उसके दिमाग में इस तरीके का फितूर कहां से आता है अपनी इमेज डाउन कर रहा है सोनू निगम दोस्तों में बताना जाऊंगा दिलीप कुमार एक ऐसे इंसान थे जिनके दिल में कोई भेदभाव नहीं था दोस्तों दिलीप कुमार जी जिंदगी से लड़ते-लड़ते हार गया और इस दुनिया को अलविदा कह कर चले गए मगर तड़पे नहीं तड़पते हुए उनकी मौत नहीं हुई है यह एक अच्छे इंसान की पहचान होती है और जो इंसान बुरा करता है मरने से पहले बहुत तड़पता है और सोनू निगम का 1 दिन टाइम आएगा जब तड़पते हुए मरेगा क्योंकि उसके  दिल में भेदभाव है दोस्तों दुआओं में याद रखना जय हिंद दोस्तों

टिप्पणियाँ