- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
नमस्कार मेरे दोस्तो मैं उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होंगे मुझे सुकून मिलता है जब आप सभी मेरे गमों को जानने की कोशिश करते हैं थोड़ा दिल का बोझ हल्का होजाता है दोस्तो मैं कोई नशा नही करता मगर कभी कभी अंदर से इतना टूट जाता हु की सोचता हु अपने आप को नशे में डूबो दू क्या है की चिंता टेंशन तकलीफे इन सबसे बहोत दूर हो जाऊंगा सुना है जो इंसान नशा करता है उसे टेंशन का पता नही चलता मैं भी कभी कभी सोचता हु जितना भी मेरी किस्मत की नाकामी मेरे गम मेरे दिल के उपर जोभी है इन सबसे दूर चला जाऊ क्या मुमकिन है अगर मैं अपने आप को नशे में डूबो दू तो
क्या है कि जिंदगी जीने का मन ही नहीं कर रहा है कि जब लाख कोशिशों के बाद भी मेरी तकदीर में जब ऊपर वाले ने नाकामी लिख दी है तो अब टूटा हुआ बिखरा हुआ इंसान क्या कर सकता है शिवाय नशे के इलावा और क्या आएगा उसके दिमाग में मैंने आज तक कभी कोई नशा का आदि नहीं बना जब से जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश करना मैंने शुरू किया और हर एक मोड़ पर मुझे नाकामी मिल रही है तो सोचता हूं शायद लोग नशा इसीलिए करते हैं की अपने गम से बहुत दूर हो जाते हैं मुझे ऐसा लगता है दोस्तों जबसे जिम्मेदारियां मुझ पर और ज्यादा बढ़ गई हैं बस थोड़ा गुमसुम रहता हूं कंपनी में यार दोस्त मेरे यह कहते हैं कि पहले ऐसा गुमसुम तो नहीं रहता था उनसे कह तो नहीं सकता पर उन्हें मालूम पड़ जाता है और सच में मैं पहले बिल्कुल ऐसा नहीं था जब से जिम्मेदारियां मेरे कंधों पर बढ़ गई है तब से ही मैं थोड़ा गुमसुम रहता हूं सोचता हूं अपने आप को नशे में रखूं ताकि सामने वाले को भी पता ना चले कि क्यों उदास है क्योंकि 10 महीने से एक चीज पर मैं पूरी लगन के साथ मैं कोशिश कर रहा हूं मगर तकदीर खराब है मेरी इसीलिए मैं आज भी उस चीज में नाकाम हु दोस्तो दुआओं में याद रखना जिंदा रहूंगा तो आप सभी के बीच आके अपना दिले हाल बयां करता रहूंगा मुझे ऐसा लगता है ज़िन्दगी मेरी इन तकलीफों से आजाद होने वाली हैै=NEXTONE हारी हुई तकदीर से क्या उम्मीद रखना
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you very much friends for reading my story!