- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं आशा करता हूं। आप ठीक होंगे। मैं दुआ करता हूं। दोस्तो आप जिंदगी में हमेशा मुस्कुराते रहें और सफलता हासिल करते रहे। दोस्तों केरला के अंदर आज मैं जिस जगह हूं वहां से 6 किलोमीटर दूरी पर कोरोना पॉजिटिव निकला है तो आज से 20 दिन के लिए लोग डाउन लगा दिया। दोस्तों इस समय कोरोना पॉजिटिव मिलने पर सबसे ज्यादा परेशानी है कि लोग डाउन लग जाता है और रोजगारी पर सबसे ज्यादा फर्क पड़ रहा है।जिसके वजह से लोगों को बहुत ज्यादा मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
दोस्तों मैं अपनी बात करूं तो पिछले 3 महीने से मैं भी घर पर पैसा नहीं भेज पा रहा था। लॉक डाउन की वजह से जिसके वजह से घर पर परेशानी हो रही थी, खर्चे की अभी तो फिलहाल हमारा काम चल रहा है तो थोड़ा बहुत पैसा घर भेज देता हूं। दोस्तों हमने सोचा भी नहीं था कि सन 2020 में करो ना वायरस जैसी घातक बीमारी का हमें सामना करना पड़ेगा।दोस्तों हम सब मिलकर दुआ करते हैं कि आने वाला सन 2021 इस तरीके से ना जाए कि लोगों को और ज्यादा मुसीबतों का सामना उठाना पड़े इस बीमारी से।दोस्तों हमारी दुआ खाली नहीं जाएगी और ऊपर वाला हमारी दुआ जरूर कबूल करेगा। इस बीमारी से हमें जरूर छुटकारा दिलाएगा। दोस्तों मेरा भी मन कर रहा है। घर जाने के लिए पर घर नहीं जा रहा हूं क्योंकि घर पर ज्यादा दिक्कत हो जाएगी। परेशानी होगी बहुत खर्चे की इसलिए मैं नहीं जा रहा हूं।मुझे केरला में अगले महीने 20 तारीख को 1 साल हो जाएगा सितंबर में पूरा।
दोस्तों में केरला के अंदर सन 2018 में आया था। काम सीखने के लिए और मैं पूरा 1 साल रह कर गया काम सीख कर दोस्तों जब मैं काम सीख कर घर गया और एक महीना रुका उसके बाद वापस में केरला आया तो मेरा पहला साल ही खराब चला जाएगा। मुझे पता ही नहीं था। 3 महीने के लिए लॉक डाउन लग गया जिसकी वजह से मैं बहुत ज्यादा परेशान था। दोस्तों लॉकडाउन की वजह से 3 महीने तक मैंने पैसा नहीं भेजा घर पर बिल्कुल भी। दोस्तों अभी तो फिलहाल इतना काम नहीं है, लेकिन फिर भी थोड़ा बहुत काम आता है और सैलरी निकल आती है। हमारी घर पैसे भेज देता हूं थोड़े बहुत।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you very much friends for reading my story!