आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

भाग दौर कि जिंदगी



हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं आशा करता हूं। आप ठीक होंगे और मैं आप सभी के लिए दुआ करता हूं। दोस्तों आप हमेशा मुस्कुराते रहें जिंदगी में। हमेशा खुश रहे दोस्तों इस भागदौड़ की जिंदगी में।अपने लोगों से मिलने का भी समय नहीं है बिल्कुल भी! जिसको देखो वही बिजी है।आज के तारीख में दोस्तों लोग अपना ही फायदा ज्यादा देखते हैं, दूसरों का नहीं है।दोस्तों अगर भगवान ने किसी को ज्यादा दौलत दिया है तो किसी गरीब को अगर दान कर देंगे तो क्या जाएगा दोस्तों आज के तारीख में अगर कोई भूखा गरीब रोड पर सो रहा है तो उसे कोई नहीं पूछेगा कि आपने खाना खाया कि नहीं खाया। चाहे वह भले ही भूख से तड़प कर मर क्यों ना जाए, कोई नहीं पूछने वाला।दोस्तों बीयर बार क्लब होटलों में पैसा तो खूब लूटा ए जाता है नाचने वाली के ऊपर।दोस्तों अगर यही पैसा इनमें से थोड़ा गरीबों को मिल जाए तो उनका भी बेचारों का पेट भर जाएगा। उनका भी परिवार भूखे नहीं मरेंगे। दोस्तों आज के तारीख में हमारे भारत देश में बहुत से गरीब भूखे मर रहे हैं। आत्महत्या कर रहे हैं।मगर कोई भी उनकी तरफ नहीं देखता।बेरोजगारी में सबसे ज्यादा फर्क मजदूरों और गरीब परिवारों को पड़ता है। काम ना मिलने पर समझ में नहीं आता। दोस्तों आने वाले 25 सालों में यह दुनिया कहां तक जाएगी दोस्तों मेरी तबीयत खराब है। पिछले 3 दिन से बस दवाई खाकर काम कर रहा हूं। दोस्तों मेरी नौकरी कंपनी स्टाफ में तो नहीं है, ठेकेदार के अंडर में काम करता हूं।दोस्तों में अपने घर पर भी नहीं बता रहा हूं कि मेरी तबीयत खराब हैं नहीं तो मेरे घर वाले परेशान हो जाएंगे। दोस्तों बाहर में रहकर परदेस में अपना खुद ही देखभाल करना पड़ता है। दोस्तों बस एक छोटा सा  काम के सहारे जिंदगी को चला रहा हूं मैं। दोस्तों मेरी आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप मेरे लिए प्लीज दुआ कीजिएगा कि मेरी भी जिंदगी सफल हो जाए।अगर मुझसे लिखने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना दोस्तों धन्यवाद!

टिप्पणियाँ