- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं आशा करता हूं। आप ठीक होंगे और मैं आप सभी के लिए दुआ करता हूं। दोस्तों आप हमेशा मुस्कुराते रहें जिंदगी में। हमेशा खुश रहे दोस्तों आज मेरी तबीयत थोड़ा खराब है। सांस लेने में थोड़ी परेशानी आ रही है मुझे।फिलहाल कोई बात नहीं, मैं दवा लेकर आया हूं आज शाम को।न जाने क्यों दोस्तों मुझे ऐसा लगता है जैसे मेरी जिंदगी के सपने अधूरे रह जाएंगे।क्योंकि दोस्तों मेरी जिंदगी की कश्ती चल तो रही है पर किनारा नहीं मिल रहा है।दोस्तों में अपने कश्ती को लेकर तो चल रहा हूं पर दूर-दूर तक मुझे कोई भी कामयाबी की राह नजर नहीं आ रही है।
न जाने क्यों दोस्तों मुझे ऐसा लगता है कि मैं हर एक चीज में पीछे हूं।क्या करूं दोस्तों मैं अपनी जिंदगी का कुछ समझ में नहीं आता शायद ऐसा लगता है मुझे ऊपर वाला जब कामयाबी बांट रहा था तो मैं सब्र की लाइन में लगा हुआ था।शायद किसी ने आवाज दी होती मुझे तो मेरी जिंदगी शायद कुछ और ही होती।मगर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था।रह रह कर दोस्तों मेरा मन बेचैन हो उठता है।मैं अंदर ही अंदर बहुत तड़पता हूं।दोस्तों चलते हुए रास्ते में जब देखता हूं किसी का घर तो मेरे अंदर से एक ही आवाज आती है कि कब मैं बना पाऊंगा अपना ऐसा घर मेरा मन दोस्तों बहुत ही तड़प उठता है।मेरे मन में 100 सवाल है पर जवाब एक भी नहीं मिलता।कभी-कभी दोस्तों ऐसा लगता है। मैं अपनी जिंदगी से हार मान कर थक चुका हूं।दोस्तों मैं अपनी जिंदगी की बातें किससे करूं जो मुझे कोई हल बताएं।
मैं इतना पढ़ा-लिखा भी नहीं हूं कि मुझे कोई अच्छी जॉब मिल जाए।दोस्तों मैं पढ़ा लिखा नहीं हूं तो क्या मैं एक अच्छा कामयाब इंसान नहीं बन सकता क्या सच में मेरी जिंदगी बगैर पढ़े-लिखे अधूरी रह जाएगी, मुझे कामयाबी नहीं मिलेगी दोस्तों मेरा भी मन बहुत पढ़ने को करता था। मगर काश मेरे पापा अगर दारू नहीं पीते तो शायद हम भी आज पढ़े लिखे होते अगर वह अपने परिवार के बारे सोचे होते तो।शायद हम भी दोस्तों स्कूल कॉलेज की जिंदगी जी रहे होते।मगर हालात और तकदीर को मंजूर नहीं था, शायद कि हम भी पढ़ सकें।दोस्तों मैंने बहुत सुना है कि जो अपने फ्यूचर के बारे में सोचते हैं, अगर उनको कामयाबी नहीं मिलती तो वह नशे के आदी हो जाते हैं या फिर सुसाइड कर लेते हैं मगर मैं वैसा नहीं हूं।
मगर दोस्तों में ऐसा कुछ नहीं करना चाहता कि मेरी वजह से मेरे परिवार को परेशानी उठानी पड़े।दोस्तों में अपने बारे में कम और अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचता हूं।क्योंकि मैं अपनी जिंदगी को वहां ले जाना चाहता हूं जहां मेरा परिवार मुझ पर नाज़ करें। और दोस्तों इससे बड़ी मेरे लिए क्या चीज हो सकती है कि मै अपने घर वालो के चहरे पे खुसी देख पाऊ दोस्तों मुझे भी अपने प्यार के आशियाने में थोड़ी सी जगह दे दो। दोस्तों अगर मुझसे लिखने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना दोस्तों धन्यवाद।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thank you very much friends for reading my story!