आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

जीवन में सब रुक सा गया है

 
हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी मैं आशा करता हूं। आप ठीक होंगे और मैं दुआ करता हूं। आप सभी दोस्तों के लिए कि आप हमेशा खुश रहें अच्छे रहें हंसते रहें।दोस्तों मैं क्या कहूं अपने बारे में जितना कहता हूं उतना ही मेरे लिए शब्द कम पड़ते हैं।दोस्तों मेरी जिंदगी की गाड़ी कुछ इस तरीके से चल रही है जैसे कि मानो तेल ही खत्म हो गया हो और मेरी ज़िन्दगी की गाड़ी वहीं रुकी हुई हैं दोस्तों में दुनिया की उस गुमनाम भीड़ में फसा हुआ  हूं जहां से मुझे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है।और मैं इस भीड़ से निकलने की कोशिश में और फंसता चला जा रहा हूं।दोस्तों ऐसा लगता है मानो जैसे कि मेरी जिंदगी की सांसे इस गुमनाम भरी भीड़ में रुकने वाली हो।दोस्तों इस दुनिया के गुमनाम भरे भीड़ से बाहर निकलने के लिए मुझे कामयाबी की एक छोटी सी तिनके की जरूरत है जो मुझे यहां से बाहर निकाल सके।और मुझे उस जगह ले जाकर छोड़े जहां मैं अपनी मंजिल को पा सकूं।और मुझे हर तरफ सिर्फ कामयाबी की रोशनी दिखाई दे रही हो दोस्तों उस गुमनाम भरी भीड़ में मैं बहुत अपने आप को अकेला महसूस करता हूं। मुझे उस भीड़ में उस शख्स की तलाश है जो मुझे कह सके कि मैं तेरे साथ हूं।क्योंकि जिंदगी की उस गुमनाम बिगड़ में मेरी पहचान कहीं ना कहीं खो गई है जिसे मैं  पाना चाहता हूं। आखिर क्यों नहीं मेरी किस्मत मुझसे कहती कि मैं तेरा साथ दूंगी और यह कह सकें कि तू अकेला नहीं है, मैं तेरे साथ हूं।बस अब बहुत हो गया। मेरी जिंदगी तुझसे रूठे हुए अब किस्मत तुझे कभी मायूस नहीं करेगी।मैं अपनी किस्मत की लकीरों को दिखाने से डरता हूं। कोई यह ना कह दे कि तेरी किस्मत में कामयाबी की रोशनी नहीं है।मैं डरता हूं उन लोगों से जो कागज के चंद टुकड़ों के लिए किसी की जिंदगी की झूठी तसल्ली देते हैं।मैं थक चुका हूं। इस गुमनाम भरी जिंदगी को जी कर जहां मेरा कोई वजूद नहीं है।मुझे घुटन होती है अपनी जिंदगी को इस तरीके से मायूस देखकर।दोस्तों क्या मेरी जिंदगी टूट कर मोतियों की तरह बिखरी हुई तो नहीं है जिसे कभी फिर से पिरोया नहीं जा सकता।दोस्तों अगर ऐसा है तो मैं हाथ जोड़कर आप सभी से विनती करता हूं कि आप मेरे लिए दुआ कीजिएगा कि मेरी जिंदगी की कामयाबी मुझे जरूर मिले।दोस्तों मैं इतना पढ़ा-लिखा नहीं हूं। मुझसे  लिखने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना।धन्यवाद दोस्तों!

टिप्पणियाँ