आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

झूट में भी बहुत ताकत हो ती है अगर इरादे नेक है तो

  काश मेरी झूट को भी कोई समझने वाला होता हा ये सच है कि में किसी के लिए झूट बोल रहा हूं अपने घर वालो से मगर दोस्तों मै गलत नहीं हूं मेरा यकीन करना दोस्तों बस मै किसी की जिंदगी को संवारना चाहता हूं मगर टाइम आने पे मै अपने घर वालो से सब बता दूंगा और बस दोस्तों मैंने आज तक कहीं भी अपनी जिंदगी में कभी भी 24 घंटे की 
रेगुलर ड्यूटी कभी भी नहीं किया मगर आज मैं उस इम्तिहान से गुजर रहा हूं कि ना चाहते हुए भी मैं 24 घंटे की ड्यूटी कर रहा हूं क्योंकि जिम्मेदारियां मेरी बहुत बड़ी है और समय बहुत कम है कोई इंसान अगर मजबूरी में 2 घंटे ज्यादा काम करें और उस 2 घंटे का कोई पैसा ना मिले तो उस इंसान को कितनी तकलीफ होती है मैं दुआ करता हूं भगवान ना करे  मेरे जैसा कोई इस दौर से गुजरे मुझे भी तकलीफ होता है जब मैं कंपनी में 2 घंटे ज्यादा समय बिता कर काम करके देता हूं और मुझे उस 2 घंटे का कोई पैसा नहीं मिलता मगर फिर भी मेरे हालात मेरी मजबूरी मेरी किस्मत में जो लिखा है वह तो होगा ही 2 घंटे का पैसा मुझे ना मिले कोई बात नहीं मैं सब्र कर लूंगा कि 2 घंटे मैंने काम ही नहीं किया मगर अंदर से दिल बहुत दुखता है क्योंकि मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहता हूं और मुझे इसके लिए 2 घंटे की वजह  4 घंटे की मेहनत करना पड़े उसका पैसा ना मिले कोई बात नहीं जब मेरी तकदीर में यही लिखा है तो करूंगा क्योंकि जिस इंसान के दोनों कंधों पर दो घर की जिम्मेदारी है वह इंसान क्या कर सकता हैं मजबूरी  उस इंसान की करने पर मजबूर ही कर देता है एक अजनबी दोस्त ने कल मुझसे पूछा भाई आप क्यों इतना गुमसुम रहते हैं मैं भी हैरान हो गया उसकी यह बातें सुनकर  उसको मालूम कैसे चला कि मैं इतना गुमसुम  हूं हालांकि मैं फोन चला रहा था कल जब उसने यह बात पूछी मैंने अपने आप को उस वक्त संभाल लिया मैंने बोला ऐसा कुछ नहीं है दोस्त मगर कहते हैं ना दिल में गम है तो चेहरे से पता चल ही जाता है दुआओ में याद रखना दोस्तों धन्यवाद मेरे दोस्त

टिप्पणियाँ