आप के एक मदद से किसी का भला हो जायेगा

दिल का घबराना


हेलो दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों में उम्मीद करता हूं। आप ठीक होंगे, खैरियत से होंगे और मैं दुआ करता हूं। दोस्तों आप जिंदगी में हमेशा खुश रहें।दोस्तों न जाने क्यों दिल कभी-कभी अचानक से घबराने लगता है मेरा।
पता नहीं क्यों ऐसा होता है मेरे साथ कभी कभी दोस्तों आज का दिन तो मेरा बहुत ही बेकार गुजरा। है आज तो काम से फुर्सत ही नहीं मिली। मुझे और चाय भी नहीं पिया। मैंने आज इतना काम था।आज तो मेरा हाल बहुत ही बेहाल था आज का दिन तो मेरे लिए बहुत ही बेकार गुजर है। आज तो मैंने खाना भी नहीं खाया था ढंग से काम के चक्कर में।दोस्तों मेरी जिंदगी में आप यू  मान लीजिए कि मैं रोज कुवा खोदता हूं और रोज पानी निकालता हूं। मैं अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहता हूं। एक बड़ा नेटवर्क बनाना चाहता हूं। अपनी जिंदगी में कामयाबी का।दोस्तों मेरे गांव में कुछ लोग ऐसे हैं जो कि शुरू से हमारी बुराइयां करते रहते हैं।दोस्तों में हरियाणा से अपने गांव में 8 साल के बाद गया था अपने मामा की शादी में।और मुश्किल से मैं 25 दिन ही रुका था। 1 महीने लगभग फिर चला आया था मैं।और मुझे सबसे ज्यादा खुशी इस बात की थी कि मैं अपने नानी से 8 साल के बाद मिलूंगा। बहुत ज्यादा खुशी थी मुझे।दोस्तों उन 25 दिनों में मैंने 8 साल की खुशी जी ली जब मैंने अपने नानी से मिला था।दोस्तों मैं अपनी जिंदगी में अपने नाना नानी और मामा से बहुत प्यार करता हूं।दोस्तों मैं अपने नाना नानी और मामा को कभी नहीं भूल पाऊंगा।दोस्तों हमेशा वह मेरी जिंदगी में मरते दम तक मेरी यादों  जिंदा रहेंगे।अब मेरे गांव में कुछ भी नहीं है, ऐसा लगता है सब खत्म हो गया। मेरे नाना नानी नहीं है। गांव में ऐसा लगता है, कुछ भी नहीं है।  सब खुसी  खत्म हो गया। ऐसा लगता है सारी खुशियां चली गई अब मुझे अपने ज़िन्दगी से भरोसा ही उठ गया अब मेरे गाव में वो खुशियां नहीं है जो पहले थी मेरे लिए तो सब ख़तम हो गया है काश उपर वाला ये दुनिया ही नहीं बनाई होती तो अपनो से दूर जाने का ग़म नहीं होता दोस्तों अगर मुझसे लिखने में कोई गलती हो गई हो तो मुझे माफ कर देना धन्यवाद दोस्तों!

टिप्पणियाँ